Saturday, March 31, 2012

Emily was just one year old when her mother passed away. Since then only I have taken care of her. By now she hardly remember anything about her. Days are passing away, and she is becoming more and more intelligent. To my surprise she started speaking just at the age of one and half year and the first word which came out of her was "Ma", though she has not much cared about it and very soon she started speaking lot other words. My most of the time either goes in office or in interpreting the incomplete sentences of my sweet angel emily. But she was a sharp girl and in a short duration she has started speaking clearly and complete sentences...

Time goes very fast when you start enjoying the life or things are moving well.... Emily has become 5 year old and she has became friend with many other children of her age, they used to play together in the evening. And once I came back from office, she use to narrate me everything whatever has happened that day... She used to be angry when someone cheated in game and expression of disappointment can be clearly seen on her face while listening to her daylong summary of event.

Winter has come and snow was predicted this year. Still I have made a plan to go out for a movie with Emily as her favorite cartoon movie has been released. Its a long time since I have gone out, in fact I never felt the desire to go, office and Emily were the only two things for which I cared much. We were going by a car and there was not much traffic on the road. suddenly I realized that an iron bar struck on glass window of my car, and before I could think anything somebody pulled me out of my car . I couldn't resist them as my eyes were constant looking for Emily but I was not able to find her. They were shouting furiously among each other and then they left me there only and started searching someone else. I was injured, tired, shocked, puzzled but my eyes were constantly looking for my Emily. Then suddenly I noticed a beggar lady standing on the other end of the road and there was my Emily pulling the skirt of that lady and asking " Ma, see that monkey wanna play with us, will you come or shall I go alone............  so it all happened for you... oh my beloved daughter...

Ankesh Jain

Monday, March 26, 2012

 मूल रचना - फोरौघ फरोख्जाद
अनुवादक - अंकेश जैन

समय के धुधलेपन से दूर कही
एक भीडभाड भरी गली है
जिसके नुक्कड़ हमेशा भरे रहते है
अनेको युवको से एवं असभ्य लडको से
जिनके एकमात्र मनोरंजन का साधन कभी में ही हुआ करती थी

वह आज भी उन्ही गलियों तक सीमित है
अपने उन्ही बिखरे हुए बालो के साथ
और पतले दुबले शरीर को समेटे
उन्ही नुक्कड़ो के बीच

और वह अभी भी सोच रहे है
उसी छोटी लड़की के बारे में
जो बहुत पहले ही एक दिन ओझल हो चुकी है
इन हवाओ के बीच


 

Saturday, March 24, 2012

ओ रे सैयां तोरे  बिना
जागी रही मोरी अखियाँ
ओ रे सैयां तोरे  बिना
जागी रही मोरी अखियाँ
ओ रे सैयां

शाम होने लगी ओझल
रात ने ली है करवट बदल

तारे ओढ़े हुए चांदनी
है फिजा में घुली रागिनी
कहा हो तुम
कहा हो तुम
कैसे ढूढु तुझे इस तरह
ओ रे सैयां तोरे  बिना
जागी रही मोरी अखियाँ
 ओ रे सैयां   


है निशा भी कही ढल रही
है  फिजा भी बदल सी रही
कही गुमसुम, मगर फिर हम
दूंढ़े तुझको ही बस  इस तरह   
ओ रे सैयां तोरे  बिना
जागी रही मोरी अखियाँ

 ओ रे सैयां   


भोर की भी है आहट हुई
या है यह शरारत कोई
मगर तुझ बिन मेरे हमदम
नहीं जीने में है कुछ मज़ा
ओ रे सैयां तोरे  बिना
जागी रही मोरी अखियाँ

 ओ रे सैयां   ...............


कृते अंकेश 

Saturday, March 17, 2012

तितलिया है बनी उड़ने को ही सदा
क्यु है रोका उन्हें तुमने फिर इस तरह
यह किताबे यहाँ अब पुरानी हुई
इनके बोझो तले बस उड़ाने दबी
छोड़ो यह सिलसिला
खेल हो कुछ नया
न कोई रोक हो, न कोई टोक हो
जो जहा तक उड़े
उसकी मंजिल बने
पंखो पर यहाँ
कोई प्रतिबन्ध न लगे
देखना बस तुम
भटके न कोई
बाकी तितलिया तो बस उड़ने को ही बनी

कृते अंकेश 


 
 

Friday, March 16, 2012

ओ नन्हे से फूल
कभी क्या तुमने माली को देखा है
मिट्टी से सने हुए  हाथो से जो  बीजों को बोता है
सूरज की किरणों में तपती वह देह पिघल सी जाती है
उन श्रम की बूंदों से ही तुझमे तब सुन्दरता  आती   है
अपने जीवन को खोकर  भी जो तेरा  जीवन पिरोता है
ओ नन्हे से फूल
कभी क्या तुमने माली को देखा है
जीता है जो  इस आशा में
एक सुन्दर सा फूल खिले
खोता है अपनी साँसों को
तुझको स्नेह कुछ  और मिले
बस यह छोटा सा ही सपना
वह अपने जीवन में सजता है
ओ नन्हे से फूल
कभी क्या तुमने माली को देखा है
   
कृते अंकेश  

 

  

Thursday, March 15, 2012

अश्को में गुजारी तो क्या गुजारी ज़िन्दगी
जीकर भी रहे गुमसुम न सवारी ज़िन्दगी

आँखों में लेकर दिल की गहराइयाँ डूबे
चोट खाई तो क्या है प्यारी ज़िन्दगी

रंगों के यहाँ मौसम करवट बदलते रहते
जो साथ थे कभी, वो पास भी न होते

जिन आँखों में थी कभी उतारी ज़िन्दगी
अब ढूँढ़ते है उनको वो हमारी ज़िन्दगी

अश्को में गुजारी तो क्या गुजारी ज़िन्दगी
जीकर भी रहे गुमसुम न सवारी ज़िन्दगी

यु भूलकर किसी को चेहरे कहा बदलते
एक मोड़ पर बन जब  अजनबी से है मिलते

मेघो ने लगता  जैसे कोई रागिनी हो गायी
सारी नमी हवा की पलकों में घिर हो छायी

अब तो लगे की जैसे तुम्हारी है ज़िन्दगी
जीकर भी रहे गुमसुम न सवारी ज़िन्दगी  
 
कृते अंकेश

Sunday, March 11, 2012

The garden is dying
and I am worried

Its a dream of my father
and he really worked hard for it
He is an intelligent and great guy 
he made it beautiful with all his sweat
But now as the years are passing
he is becoming old
and he is no longer getting enough time to take care of it

My mother knows how to pray
but by now she has enough to say
the flowers in the garden are vanishing everday
she still believes
that the god is there
to listen all her pray

My brother knows that the garden will surely die
He tried hard to convince everyone that we should take the dead plants out
but who can give his or her dreams
which since so many years altogether they have seen
my brother has became tired
he has forgotten the way
which once leads to the garden
now going away
clumsy lights of the bar
has seen him sometime in despair somewhere far

and I do not know what to do
I wish I could see those dreams
I could get enough intelligence
and courage to work hard
I know my mother is constantly praying
My brother lets try with the seeds of hope
hope, hope, seeds of  hope


written by Ankesh ( Inspired from a persian poem)

 


Friday, March 09, 2012

उन्मुक्त हूँ मैं
देखना उड़ जाऊँगा एक दिन
इन बन्धनों से
नहीं बाँध सकेंगे यह पिंज़रे मुझे
मेरी कल्पनाये
मुझे ले जाएँगी दूर
मेरी मंजिलो तक
आभारी हूँ तुम्हारा
जो तुमने दिया सहारा
पर चलना होगा मुझको फिर से
पाने   नया किनारा
उन्मुक्त हूँ मैं
देखना उड़ जाऊँगा एक दिन
 
प्रयत्न करूंगा
अंतिम साँसों तक प्रयत्न करूंगा
अथवा आने दो उस मृत्यु को
उसको भी आलिंगनबद्ध करूंगा
लेकिन नहीं बंधन में  रहने वाला
 उन्मुक्त हूँ में
देखना उड़ जाऊँगा एक दिन  

 श्रंगार, वियोग, हास्य, जुगुप्सा
जीवन मेरा स्पष्ट अश्रु सा
जो लगा अनुचित
उसको पल भर में छोड़ा

शेष रहा जो कुछ भी थोडा
बस उसको जीवन से जोड़ा
लेकिन शायद अपराधी हूँ में
जो यह बंधन तोड़ जाऊँगा
उन्मुक्त हूँ में
देखना उड़ जाऊँगा एक दिन

कृते अंकेश
   
 
 

Wednesday, March 07, 2012

हाँ में एक चित्रकार हूँ
रंगों से खेलता हूँ

कभी कभी कैद कर लेता हूँ अपनी भावनाओ को इन रंगों में
सोचता हूँ की शायद कभी सजाने के बहाने ही ले जाओगे तुम  इन चित्रों को
और सुनोगे गीत मेरे अन्तर्मन के इन चित्रों में
जब पाओगे खुद को अकेला

हाँ
सच ही तो है
बस सपना ही तो देखता हूँ मैं
क्योंकि जानता हूँ में कि
मेरे चित्रों में जीवन ही कहा है

हाँ पता है मुझे
मेरे चित्रों के सागर मैं
कोई भी मछली नहीं तैरती

कृते अंकेश   

Thursday, March 01, 2012

हो रहा हो घना जब अँधेरा कही
देखना रौशनी आएगी फिर कोई
रास्ते भी सदा मिलते सीधे नहीं
राहे मुडती यहाँ  मंजिलो से कभी

होसला फिर मगर तुम न खोना कही
मंजिले है कठिन पर मुश्किल नहीं
सीखना ठोकरों से उठना यहाँ
रास्ता यु सदा होता आसान कहा

वक़्त के यह पहर बस गुज़र जायेंगे
तुम चलते रहो  पल नए आयंगे
 जीत से भी कही फिर  मुलाक़ात होगी
देखना उस दिन बस तुम्हारी बात होगी 
   
 कृते अंकेश