प्रश्न
अपनो की हरकतो ने
गैरो का घर बसाया
जो आबो हवा दी थी मैंने
उसमे जहर मिलाया
कैसे कहू में सपना
मेरा कभी न यह था
आज़ादी को मेरी
बंधन बनाया उसने
बिखरे हजारो रंगो में
में रंग बस यह भूला
मेरी सदी का सपना
पल में भुलाया उसने
कैसे बताऊ उनको
तुम भी हो मेरे अपने
उन अपने ही शब्दो ने
जिन्दा जलाया मुझको
No comments:
Post a Comment