पलको से ओझल होने को अब चार कदम ही बाकी है
ढलने वाली है रात अभी
एक नयी सुबह की तैय्यारी है
उधडे से कपड़ो में बीता
यह साल रहा घोटालो का
किसने किसको कितना लूटा
बिखरे संदेशो के हवाले का
न्याय क्षेत्र भी शक की संज्ञा से बच न पाए यहाँ
लूटमार के अंतर्द्वद में विलुप्त हुआ है सत्य यहाँ
अर्थजगत की तस्वीरो में मेरा भारत उभरा है
खेलजगत की भूमि में एक नया पेज सा निखरा हैं
आज विश्व की सर्वशक्तिया भारत में आकर टिकती है
अपने बाजारो के दम पर उनकी अर्थव्यवस्था सुधरती हैं
बन स्वतंत्र ओर न्यायपूर्ण नीति से चलते जायेगे
उम्मीद हैं आने वाले कल में विकसित भारत बन जायेगे
इससे पहले मेरे क्रम में एक नया वर्ष जुड़ पाए
धन्यवाद करता हूँ सबका
इस आशा से,
उस कल में हम अपना सर्वत्र परचम लहराये
No comments:
Post a Comment